नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतिबंधित मादक पदार्थ की आपूर्ति के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 60 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतिबंधित मादक पदार्थ की आपूर्ति के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 60 लाख रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
संयुक्त पुलिस (अपराध शाखा) आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि नारकोटिक्स सेल के अधिकारियों ने राजधानी के अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 40 किलो भांग और 370 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
यादव ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद मादक पदार्थो की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है।”
नारकोटिक्स सेल ने 22 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के यमुना बाजार इलाके से अमीनुल्ला (30) को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह 40 किलो भांग की आपूर्ति करने जा रहा था।
उसी दिन नारकोटिक्स सेल ने सचिन (23) को पश्चिमी दिल्ली के करोल बाग बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 170 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
तीसरा आरोपी असलम (32) मंगलवार को कश्मीरी गेट बस डिपो पर पकड़ा गया, वह 200 ग्राम हेरोइन पहुंचाने जा रहा था।