नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने उस स्कूल शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है, जिन्हें सोमवार को दो छात्रों ने चाकू मार दिया था और अस्पताल में दूसरे दिन उनकी मौत हो गई थी।
दिल्ली सरकार ने दिवंगत शिक्षक मुकेश कुमार के परिवार को सहायता राशि देने की घोषणा मंगलवार को की।
मुकेश कुमार नांगलोई में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक थे। उन्हें सोमवार को आठवीं कक्षा के दो छात्रों ने अपने सहपाठियों के सामने ही चाकू मार दिया था। बताया जाता है कि उपस्थिति कम रहने के दंडस्वरूप उन्हें निष्कासित कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें से एक नाबालिग है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वे अपराध को अंजाम देने के बाद निहारी झील और बेगमपुर इलाके में घूम रहे थे, तभी गिरफ्तार कर लिए गए।
संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि कि दोनों छात्र अक्सर कक्षा से लापता रहते थे और अनुशासनहीन थे। कुमार ने उन्हें सुधारने का प्रयास किया था।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “परिवार के दुख की भरपाई कोई नहीं कर सकता। सरकार तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें एक करोड़ रुपये देगी।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है और मानती है कि किसी शिक्षक का योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना सीमा पर किसी सैनिक की सेवा का है।”