मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सैनन ने बताया कि उन्होंने कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों से फैशन की प्रेरणा ली है।
अभिनेत्री ने एक फैशन शो में कहा, “बहुत-सी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने मुझे प्रेरित किया है। मुझे दीपिका के कपड़े पहनने का अंदाज पसंद है। मुझे लगता है कुछ करने और फिल्मों तक पहुंचने के लिए यह जरूरी है। मुझे कंगना का लुक्स के साथ प्रयोग और फैशन करने का तरीका काफी पसंद है और सोनम कपूर की भी बेहतरीन शैली है।”
‘हीरोपंती’ अभिनेत्री ने कहा, “पुरुषों में, बहुत से अभिनेता फैशनेबल हैं। विशेष रूप से मुझे शाहरुख खान का स्टाइल पसंद है।”
कृति ने बताया कि फैशन उन्हें सहज महसूस कराता है।
उन्होंने कहा, “फैशन मुझे अच्छा महसूस कराता है। मेरे लिए फैशन एक विस्तरित व्यक्तित्व है।”
कृति दिनेश विजान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘राबता’ में दिखाई देंगी। इसमें वह सुशांत सिंह राजपूत संग दिखेंगी।
यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।