नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री डायना पेंटी अपनी ‘कॉकटेल’ की सह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने को बड़ी उपलब्धि मानती हैं।
दीपिका को ‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में देखा जाएगा।
बॉलीवुड में 2012 में कदम रखने वाली डायना का कहना है कि उन्हें दीपिका पर गर्व है।
हाल ही में डायना की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ रिलीज हुई है। उन्होंने आईएएनएस को बताया, “यह एक बड़ी उपलब्धि है। हम सबको दीपिका पर गर्व है। वह प्रियंका चोपड़ा के साथ हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।”
‘एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में दीपिका को हॉलीवुड कलाकार विन डिजल के साथ देखा जाएगा। यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।