नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को नागालैंड सरकार से दीमापुर में दुष्कर्म के आरोपी कैदी की खुलेआम हत्या करने के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “राजनाथ सिंह ने नागालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग से बात की तथा उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति सचेत रहने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा।”
अधिकारी ने बताया कि राजनाथ ने जरूरत पड़ने पर नागालैंड को केंद्र की ओर हरसंभव मदद की पेशकश भी की।
पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाले 35 वर्षीय सैयद फरीद खान पर एक 20 वर्षीय नागा महिला के साथ 23 और 24 फरवरी को दो अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म करने का आरोप था। पुलिस ने खान को 25 फरवरी को गिरफ्तार किया और निचली अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
असम निवासी खान को बीते गुरुवार को उग्र भीड़ ने दीमापुर के केंद्रीय कारागर से खींचकर बाहर निकाला, नंगा कर घुमाया और उसके बाद पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नागालैंड सरकार से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा।