पुलिस के अनुसार, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का भर्ती कर इलाज चल रहा है। एक अन्य किशोर का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, त्रिलोचनपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र का पुत्र अभिषेक, गांव के ही कंधई का पुत्र अंकित व रामपाल का पुत्र श्रीराम गांव के समीप नलकूप की दीवार के समीप खड़े थे। तभी अचानक पक्की दीवाल ढह गई। मलवे के नीचे तीनों दब गए। गांव वालों ने मलवा हटाया और तीनों को उपचार के लिए हरदों अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अंकित व अभिषेक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल के आपात विभाग में तैनात चिकित्सक ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया तथा अंकित का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।