अपने गृह नगर दवाओ में मंगलवार को प्रसारित अपने टेलीविजन भाषण में दुतेर्ते ने यूरोपीय संघ को गाली दी और दर्शकों के सामने गंदे इशारे करते हुए अपनी मध्य उंगली उठाई।
यूरोपीय संसद ने दुतेर्ते द्वारा पद ग्रहण करने के बाद से नशीली दवाओं के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का आरोप लगाते हुए फिलीपींस सरकार के तौर-तरीके की निंदा की थी।
दुतेर्ते ने कहा, “मैंने किसे मारा है। मैं मान लेता हूं कि ऐसे 1700 लोग थे, लेकिन वे कौन थे? वे अपराधी थे। और, आप इसे नरसंहार कह रहे हैं! ”
दुतेर्ते ने कहा कि हजारों लोगों की हत्या की जिम्मेदार यूरोपीय औपनिवेशिक शक्तियां पाखंडी हैं।