नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया अब मानती है कि भारत आतंकवाद की जिस समस्या का सामना कर रहा है, वह पाकिस्तान से उत्पन्न होती है।
मोदी ने समाचार चैनल ‘टाइम्स नाऊ’ को दिए एक साक्षात्कार के दौरान सवाल उठाया, “पाकिस्तान के मामले में आप किसे लक्ष्मण रेखा मानेंगे? चयनित सरकार के साथ या अन्य किसी किसी के साथ?”
उन्होंने कहा, “भारत को पाकिस्तान के मामले में हमेशा सतर्क रहना चाहिए।”
मोदी ने कहा, “मेरे प्रयासों का परिणाम, लाहौर जाना, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को भारत में आमंत्रित करना..मुझे अब दुनिया को भारत की भूमिका समझाने की जरूरत नहीं है। दुनिया एक स्वर में भारत की भूमिका की प्रशंसा कर रही है।”
उन्होंने कहा, “हम देख सकते हैं कि पाकिस्तान के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है।”
मोदी ने कहा कि दुनिया ने लंबे समय तक आतंकवाद को समस्या नहीं माना था।
मोदी ने कहा, “उदाहरण के तौर पर दुनिया ने लंबे समय तक भारत के आतंकवाद के तर्क पर विश्वास नहीं किया था। कई बार उन्होंने (अन्य देशों ने) यह भी कहा कि यह आपकी कानून और व्यवस्था की समस्या है।”
उन्होंने कहा, “भारत ने आतंकवाद के बारे में जो कहा था, आज दुनिया को उस पर यकीन करना होगा। दुनिया अब मान रही है कि भारत को आतंकवाद के कारण क्या नुकसान भुगतने पड़े हैं। हमें इसे आगे ले जाना है।”