दुबई के समाचार पत्र ‘गल्फ न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 11.36 तथा अपराह्न 12.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) के बीच सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि दर्जनों उड़ानों को विलंब हुआ।
इस दौरान हवाईअड्डे पर उतरने वाले विमानों को पड़ोस में स्थित अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, उत्तर के शारजाह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा तथा दक्षिण-पूर्व में स्थित फुजैरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा।
डीएक्सबी के एक बयान के मुताबिक, दुबई हवाई अड्डा तथा डीएक्सबी के मालिक व प्रबंधक उड़ान फिर से शुरू करने तथा यात्रियों की परेशानी को कम करने में लगे हैं।