मामले के अनुसार कस्बा के मोहल्ला चामणवाला निवासी बंटी पुत्र ईशाक का विवाह सादाबाद के मोहल्ला चामणवाला में रहने वाले अनवर सिद्दीकी की बेटी शमां से चांद की तारीख 17 तथा अंग्रेजी तारीख 24 हो होना तय हुआ था।
बंटी के परिजनों ने बताया कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। शनिवार की देर रात करीब पौने बारह बजे बंटी छत पर बैठा था तभी उसके फोन पर एक कॉल आई जिसे रिसीव करने के बाद बंटी नंगे पैर ही घर से निकल आया। घर में बंटी के बाहर जाने की बात किसी को पता नहीं चली। हां एक पड़ोसी ने बंटी को घर से बाहर आते अवश्य देखा। उसके बाद बंटी का कोई पता नहीं चला। बंटी के फोन पर जब रिंग की गई तो दो बार घंटी गई। मगर उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बंटी के बारे में कोई जानकारी न होने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई।
सुबह बंटी के पिता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी। वहीं एसओ उदयवीर सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उसके फोन को सर्विलांस पर लगवा दिया। उधर सादाबाद में जब बंटी के अचानक गायब होने की खबर लगी तो वहां परिजनों में बेचैनी छा गई और वे भी रिश्तेदारियों में बंटी को खोजने के लिए फोन लगाने लगे।
इधर बंटी के घर बैंडबाजे तथा ढोल वाले आ गये। मगर शाम तक बंटी का कोई पता नहीं चल सका। शाम को करीब सात बजे बंटी के ससुर भी सासनी पहुंच गए और परिजनों से बंटी के बारे में जानकारी हासिल करने लगे। बंटी के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। वहीं बंटी और शमां के परिजनों की आंखें बंटी की याद में नम हैं।