नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशिष्टता दृढ़ निश्चिय और सफलता को लेकर उनका संकल्प है। यह बात ब्रिटिश लेखक लांस प्राइस ने कही। उनका यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भारतीय राजनीति को बदलने की क्षमता है।
नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशिष्टता दृढ़ निश्चिय और सफलता को लेकर उनका संकल्प है। यह बात ब्रिटिश लेखक लांस प्राइस ने कही। उनका यह भी कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भारतीय राजनीति को बदलने की क्षमता है।
प्राइस की पुस्तक ‘द मोदी इफैक्ट : इनसाइड नरेंद्र मोदीज कैंपेन टू ट्रांसफार्म इंडिया’ का लोकार्पण महीने के प्रारंभ में हुआ था। उनका कहना है कि मोदी भारत के अग्रणी व्यक्तियों में हैं।
लेखक ने आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में कहा, “मोदी की विशिष्टता उनका दृढ़ निश्चिय और देश व उनकी सफलता के प्रति उनका दृढ़ संकल्प है। मुझे लगता है कि उनके बारे में एक निर्धारक चीज यह है कि वह विफलता को विकल्प नहीं मानते हैं। जो कि सफल नेताओं में आम बात है।”
उन्होंने कहा कि मोदी एक बेहतरीन नेता हैं और 2014 के आम चुनाव में उन्होंने जीत के लिए जिस तरह काम किया, उस वजह से उनकी विश्व के महान नेताओं से तुलना की जानी चाहिए।
प्राइस ने मोदी को किताब की एक प्रति भेट की है। उनका कहना है कि ऐसा अक्सर नहीं होता कि कोई माहौल बदल कर रख दे और अपने देश की राजनीति में विलक्षण बदलाव लाने में सफल रहा हो।
बीबीसी के पूर्व संवाददाता और लेबर पार्टी के पूर्व संचार निदेशक प्राइस ने कहा, “यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह सफलता पा ली गई है। अगले कुछ सालों में हम इसे जान पाएंगे। लेकिन इसकी संभावना मौजूद है।”
प्राइस ने कहा, “मोदी भारत के अग्रणी व्यक्तियों में सबसे सफल रहे हैं। एक व्यक्ति के रूप में न सिर्फ उनके बारे में बल्कि भारत के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ी है। यह ऐसे समय में हुआ है जब लोग भारत को शक्ति के केंद्र के रूप में देख रहे हैं। यहां विकास को लेकर संभावनाएं काफी उत्साहवर्धक हैं।”
उन्होंने कहा कि मोदी की सबसे बड़ी चुनौती भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था की क्षमता को विस्तार देना है।
प्राइस ने कहा, “मुझे यह कहना है कि यह विदेशी नजरिया है, लेकिन मुझे लगता है कि मोदी अपने बूते खड़े हुए हैं और अपना फैसला खुद लेंगे, जो वह देश के लिए उचित समझते हैं।”
लेखक ने कहा कि मोदी किसी अन्य अच्छे राजनीतिज्ञों की तरह जानते हैं कि सफलता का रहस्य बदलाव में छिपा है जो कि लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित करता है।