चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 23 सितंबर को घटकर 370.76 अरब डॉलर रहा गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक 23 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 370.76 अरब डॉलर था, जबकि 16 सितंबर को यह 369.60 अरब डॉलर था।
वहीं, 23 सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 345.24 अरब डॉलर, स्वर्ण परिसंपत्तियां 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर रहा।
इसकी तुलना में 16 सितंबर को विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 344.07 अरब डॉलर, स्वर्ण परिसंपत्तियां 21.64 अरब डॉलर, विशेष आहरण अधिकार 1.49 अरब डॉलर और आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर था।