नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केन्द्रीय विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 10,007 गांवों (54 प्रतिशत) में बिजली पहुंचाई गई है।
गोयल ने कहा कि 31 जुलाई, 2016 तक दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत देश भर में ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाओं के लिए 42,392 करोड़ रुपये राशि पहले ही मंजूर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसीएल) द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
गोयल ने यहां विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयों से संबद्ध सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और इसी तरह के अन्य दुर्गम क्षेत्रों में स्थित गांवों को ऑफ-ग्रिड विद्युत प्रणालियों से काफी तेजी से जोड़ा जा रहा है।
सलाहकार समिति की बैठक आरईसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा द्वारा दी गई प्रस्तुति के साथ शुरू हुई। इस प्रस्तुति के दौरान वर्ष 1969 से लेकर अब तक आरईसीएल के अभ्युदय, नवरत्न दर्जे की प्राप्ति, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं समेत समस्त विद्युत ढांचा मूल्य श्रृंखला के वित्त पोषण की दिशा में हुई प्रगति, वित्तीय पैमानों के प्रदर्शन, आगामी चुनौतियों और आगे की राह के बारे में उल्लेख किया गया।