नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि उनके मंत्रालय ने देश में पर्यटन विकास के लिए पिछले वित्त वर्ष में दो नई परियोजनाएं की शुरू की है।
शर्मा ने राज्यसभा में एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि इन दोनों परियोजनाओं में पर्यटन स*++++++++++++++++++++++++++++र्*टों के समन्वित विकास के लिए स्वदेश दर्शन और सभी मतों के तीर्थस्थलों के सौंदर्यीकरण और वहां बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए तीर्थयात्रा पुनर्जीवन और आध्यात्मिक चेतना अभियान (प्रसाद) पर आधारित राष्ट्रीय अभियान शामिल है।
उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन के अधीन निम्नलिखित पांच स*++++++++++++++++++++++++++++र्*टों के विकास के लिए पहचान की गई है, जिसमें उत्तर-पूर्व स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट, बौद्ध स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट, हिमालयी स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट, समुद्रतटीय स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट, कृष्णा स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट शामिल हैं।
शर्मा ने कहा कि प्रसाद के अधीन प्रारंभिक तौर पर अजमेर, अमृतसर, अमरावती, द्वारका, गया, केदारनाथ, कामाख्या, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी और वेलांकन्नी नामक बारह नगरों की पहचान की गई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 के लिए स्वदेश दर्शन और प्रसाद के लिए क्रमश: 600 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।