नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश में हिंसा और क्रूरता का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने आतंकवादियों से मुख्यधारा में लौट आने का आग्रह किया।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि देश हिंसा और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, “देश माओवाद और आतंकवाद के सामने नहीं झूकेगा। जिन लोगों ने आतंकवाद का रास्ता चुना है उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। मुख्यधारा में आओ और शांतिपूर्ण जीवन जीओ।”