Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » देश में 2020 तक 1.4 अरब मोबाइल उपभोक्ता : रिपोर्ट

देश में 2020 तक 1.4 अरब मोबाइल उपभोक्ता : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। देश में मोबाइल उपभोक्ता संख्या 2020 तक 1.4 अरब तक पहुंच जाएगी, जिससे देश में दूरसंचार घनत्व 100 फीसदी हो जाएगा। यह बात स्वीडन की संचार प्रौद्योगिकी एवं सेवा प्रदाता कंपनी एरिक्सन की एक रिपोर्ट में कही गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि उपकरण और सेवा के सस्ते होने के कारण यह वृद्धि दर्ज की जाएगी।

एरिक्सन के भारतीय कारोबार के प्रमुख क्रिस हॉगटन ने कहा, “इस दौरान भारतीय सेवा प्रदाता के लिए उपभोक्ता अनुभव को सुधारना शीर्ष वरीयता रह सकती है।”

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2020 तक जीएसएम/ईडीजीई उपभोक्ता संख्या 2014 के 78 करोड़ से घटकर 51 करोड़ रह जाएगी। इस बीच उपभोक्ता 3जी अपनाने लगेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूसीडीएमए/एचएसपीए उपभोक्ता संख्या 2014 के 12 करोड़ से बढ़कर 2020 तक 62 करोड़ हो जाएगी और इसका अनुपात 13 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगा।

एलटीई उपभोक्ता संख्या 2020 तक बढ़कर 23 करोड़ से अधिक हो जाएगी और कुल उपभोक्ता संख्या में 17 फीसदी योगदान करेगी।

अभी जीएसएम/ईडीजीई प्रौद्योगिकी के दायरे में सर्वाधिक 95 फीसदी देश की आबादी आ जाती है।

देश में 2020 तक 1.4 अरब मोबाइल उपभोक्ता : रिपोर्ट Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। देश में मोबाइल उपभोक्ता संख्या 2020 तक 1.4 अरब तक पहुंच जाएगी, जिससे देश में दूरसंचार घनत्व 100 फीसदी हो जाएगा। यह बात स्वीडन की सं नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। देश में मोबाइल उपभोक्ता संख्या 2020 तक 1.4 अरब तक पहुंच जाएगी, जिससे देश में दूरसंचार घनत्व 100 फीसदी हो जाएगा। यह बात स्वीडन की सं Rating:
scroll to top