Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » दोपहर के कारोबार में रेलवे शेयरों में गिरावट (लीड-1)

दोपहर के कारोबार में रेलवे शेयरों में गिरावट (लीड-1)

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में रेल बजट-2016-17 पेश होने के बाद गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में रेलवे से जुड़ी कंपनियों शेयरों में गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांकों में भी इस दौरान गिरावट देखी गई।

बांबे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपरान्ह करीब 2.40 बजे 43.48 अंकों की गिरावट के साथ 23,045.45 पर कारोबार करते देखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इस दौरान 25.05 अंकों की गिरावट के साथ 6,993.65 पर कारोबार करते देखा गया।

रेल बजट में कई अवसंरचना परियोजनाओं की घोषणा के बाद भी बाजार ने अधिक उत्साह नहीं दिखाया और बीएसई में रेलवे से जुड़े प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

बीईएमएल के शेयर 2.45 फीसदी गिरावट के साथ 993.00 पर कारोबार करते देखे गए।

सीमेंस के शेयर 0.72 फीसदी गिरावट के साथ 1001.00 पर कारोबार करते देखे गए।

रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्च र के शेयर 0.21 फीसदी गिरावट के साथ 384.50 पर कारोबार करते देखे गए।

एबीबी इंडिया के शेयर में 1.83 फीसदी गिरावट दर्ज हुई। ये 1057.50 पर कारोबार करते देखे गए।

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के शेयर बिना किसी बदलाव के 17.35 रुपये पर बने रहे।

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 1.06 फीसदी गिरावट के साथ 1101.50 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

लेकिन, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में 2.22 फीसदी की तेजी देखी गई। ये 1158.45 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

गेटवे दिस्ट्रीपार्क्‍स के शेयर 1.43 फीसदी तेजी के साथ 216.70 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

ऑलकार्गो लाजिस्टिक्स के शेयर 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 148.10 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

टिमकेन इंडिया के शेयर में 1.40 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। ये 434.00 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

कालिंदी रेल निर्माण (इंजीनियर्स) के शेयर 4.52 फीसदी गिरावट के साथ 128.90 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 5.53 फीसदी गिरावट के साथ 123.80 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

टीटागढ़ वैगंस के शेयर 5.13 फीसदी गिरावट के साथ 117.40 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स के शेयर 4.89 फीसदी गिरावट के साथ 35.95 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

हिंद्र रेक्टीफायर्स के शेयर 4.03 फीसदी गिरावट के साथ 65.50 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

स्टोन इंडिया के शेयर 3.68 फीसदी गिरावट के साथ 65.45 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर हालांकि 1.03 फीसदी तेजी के साथ 19.55 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

केईसी इंटरनेशनल के शेयर 2.33 फीसदी तेजी के साथ 105.50 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।

दोपहर के कारोबार में रेलवे शेयरों में गिरावट (लीड-1) Reviewed by on . मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में रेल बजट-2016-17 पेश होने के बाद गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में रेलवे से जुड़ी कंपनियों शेयरों में मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में रेल बजट-2016-17 पेश होने के बाद गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में दोपहर के कारोबार में रेलवे से जुड़ी कंपनियों शेयरों में Rating:
scroll to top