लॉस एंजेलिस, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओएसिस बैंड के पूर्व मुख्य सहयोगी लियाम गैलेगर ने एक बार अपनी साथियों की शरारत को मतवाले भूत द्वारा पीछा किया जाना समझ लिया था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, लियाम (44) मोनो वैली स्टूडियो में ओएसिस बैंड के पहले अलबम ‘डेफनेटली मे बी’ की रिकॉर्डिग करने के दौरान बैंड के सहयोगी पॉल आर्थर्स और ‘द स्टोन रोजेस’ बैंड के साथी मैनचेस्टर रॉकर्स स्टोन रोजेस की शरारत का शिकार हो गए।
उन्होंने बताया कि किसी ने सभी दर्पणों को खिसका दिया था। उन्हें लगा कि दर्पण कही चले गए हैं, और फिर रोजेस आए। पूरा दिन काम करने से थके लियाम सो गए और जब उनकी नींद खुली तो वहां कोई नहीं था और उनके पास थोड़ा सा जो वीड ( तंबाकू) था वह भी चोरी हो गया था।
लियाम होलेगर ने ऑनलाइन प्रकाशक ‘लिटिल वाइट लाइज’ को बताया, “मैंने सोचा कि भूत कोई मतवाला शराबी होगा।”
लियाम को लगा कि स्टोन फुटबॉल कार्यक्रम ‘मैच ऑफ द डे’ देख रहे हैं और किसी ने मछली पकड़ने वाले तार में कुछ पन्ने फंसा दिए थे और जैसे ही पन्ने पलटने शुरू हुए लियाम बेहद डर गए।