नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। एक अदालत ने गुरुवार को संदिग्ध अल कायदा आतंकवादियों मौलाना अब्दुल रहमान और जफर मसूद को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। एक अदालत ने गुरुवार को संदिग्ध अल कायदा आतंकवादियों मौलाना अब्दुल रहमान और जफर मसूद को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह के सामने दिल्ली पुलिस ने अर्जी दी थी कि साजिश का पर्दाफाश करने और इन दोनों के अन्य सहयोगियों की पहचान के लिए इन्हें पुलिस हिरासत में सौंपा जाए। अदालत ने इस अर्जी को स्वीकार कर लिया।
रहमान को ओडिशा के कटक से मंगलवार को ओडिशा और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था। यह जानकारी बुधवार को भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त आर.पी.शर्मा ने संवाददाताओं को दी थी।
उसे गैरकानूनी गतिविधियां (निवारक) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मसूद को बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल से गिरफ्तार किया गया।