लंदन, 24 मई (आईएएनएस)। इस साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड टीम के गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खेलने पर संदेह जताया जा रहा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एंडरसन जांघ में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि वह चार से छह सप्ताह के लिए क्रिकेट जगत से बाहर हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच छह जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोचिंग स्टॉफ इस सप्ताह एंडरसन की चोट की जांच करेगा। उन्होंने इंग्लैंड टीम के पिछले 10 टेस्ट मैचों में से चार मैचों में नहीं खेला है।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला छह जुलाई से आठ अगस्त तक खेली जाएगी। इस टेस्ट श्रृंखला से पहले दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला 24 मई से 29 मई तक खेली जाएगी, वहीं टी-20 श्रृंखला 21 जून से 25 जून तक खेली जाएगी।