मेलबर्न, 21 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने दूसरे मैच से पहले शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के साथ भारतीय बल्लेबाजों के बीच रोमांचक मुकाबले की संभावना व्यक्त की।
कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यदि भारत को जीत मिलती है तो इससे भारतीय टीम को विश्व कप में शीर्ष पर पहुंचने के लिए जरूरी आत्मविश्वास और ऊर्जा मिलेगी।
गौरतलब है कि रविवार को भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी।
कोहली ने कहा, “यदि हम उन्हें हराने में कामयाब होते हैं तो इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा, कि हम बड़ी टीमों को हराकर नॉकआउट में प्रवेश कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक है और उनके पास बल्लेबाजों और गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है। उन्होंने क्षेत्ररक्षण से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में नए मानदंड स्थापित किए हैं।”
उन्होंने कहा, “इस बाधा से पार पाना कई मायनों में मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा। हमें पता है कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस तरह की जीत ऊर्जा प्रदान करने वाली साबित होती है। हमने सकारात्मक तरीके से विश्व कप की शुरुआत की और हम अगले मैचों में भी इसे बनाए रखने की कोशिश करेंगे।”
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में उपस्थिति कोहली ने कहा, “हमें पारी के आखिर तक निरंतरता के साथ खेलना होगा, क्योंकि एमसीजी के विशाल मैदान पर बाउंड्री लगाना आसान नहीं है। हमें बहुत सोची-समझी रणनीति के तहत बल्लेबाजी करनी होगी।”
दोनों ही टीमें विश्व कप-2015 में एक-एक मैच खेल चुकी हैं, जिनमें दोनों ही टीमों को जीत मिली। भारतीय टीम ने जहां अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रनों से करारी मात दी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम को 62 रनों से हराकर विजयी आगाज किया।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में शतक लगाने वाले कोहली और अन्य भारतीय गेंदबाजों के सामने रविवार को एमसीजी की उछाल भरी पिच पर डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और वेर्नोन फिलेंडर जैसे तेज गति के गेंदबाजों का सामना करने की चुनौती रहेगी।
रविवार के मैच को लेकर उत्साहित कोहली ने कहा, “दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना मुझे अच्छा लगता है। यहां खेलने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। इस मैच में जीत हमें आत्मविश्वास से भर देगी, कि हम किसी भी बड़ी टीम को हरा सकते हैं। हमें बस एक टीम की तरह खेलने की जरूरत है और किसी के सामने कुछ भी साबित नहीं करना है।”