लॉस एंजेलिस, 13 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म ‘सिस्टरहुट ऑफ द ट्रैवेलिंग पैंट्स’ के कलाकार तीसरी बार बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आ सकते हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार, फिल्म की कलाकार अमेरिका फेरेरा ने ‘मेरेडिथ वीयरा शो’ में प्रशंसकों को बताया, “मैं हरी झंडी नहीं दिखा रही हूं, लेकिन इस पर काम जरूर शुरू हो गया है।”
उन्होंने कहा, “फिल्म के लिए कहानी लिखी जा रही है। फिल्म के कलाकार आज मेरे तीन सबसे अच्छे दोस्त हैं।”
फिल्म में अंबर तांबलिन, एलेक्सिस ब्लेडेल एंड ब्लैक लाइवली भी काम कर रही हैं।