नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। ललित कला अकादमी 24 नवंबर से प्रदर्शनी ‘द सेक्रेड ग्रोव : नार्थ ईस्ट’ प्रस्तुत करने वाली है। प्रदर्शनी नई दिल्ली के फिरोजशाह मार्ग स्थित अकादमी के रवींद्र भवन में लगाई जाएगी।
प्रदर्शनी का उद्घाटन आस्ट्रिया की विदेश संस्कृति नीति की उपमंत्री डॉ. टेरेसा इंजेइन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर ललित कला अकादमी के प्रशासक सी.एस. कृष्ण सेट्टी और सचिव डॉ. सुधाकर शर्मा उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी 24 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी।
इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने वाली 60 कलाकृतियां ललित कला अकादमी कला संग्रह से ली गई हैं और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र से संबंधित कलाकृतियां हैं, जिन्हें पिछले पांच वर्षो के दौरान ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित विभिन्न कला शिविरों में सृजित किया गया है।
यह कलाकृतियां भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के सौंदर्य और भव्यता को छायाचित्रिक बिंबों के साथ ही मर्मस्पर्शी अनुभवों के रूप में उद्घाटित करती हैं, जिसे कलाकारों ने अपने चित्रवृतांत में प्रदर्शित किया है।