चेन्नई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिल फिल्म ‘पावर पांडी’ से निर्देशन की शुरुआत कर रहे अभिनेता धनुष का निर्देशन कौशल देख उनके भाई फिल्मकार सेल्वाराघवन अवाक रह गए।
सेल्वाराघवन ने ट्विटर पेज पर लिखा, “‘पावर पांडी’ देखी। यह मजाकिया, जादुई और गहराई से छु लेने वाली है। धनुष और राज किरन सर पर गर्व है। आप कमाल हैं।”
‘पावर पांडी’ कुछ स्टंटमैन की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें राज किरन प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म में प्रसन्ना और छाया सिंह निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे।
इसमें धनुष अतिथि भूमिका में दिखाई देंगे और राज किरन के युवा अवतार में दिखाई देंगे।
फिल्मकार गौतम वासुदेव मेनन को भी फिल्म में अतिथि भूमिका के लिए उतारा गया है।
सीन रोल्दन धुनों की रचना कर रहे हैं, जबकि आर. वेलराज कैमरा संभालेंगे।