चेन्नई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘रांझणा’ और ‘शमिताभ’ जैसी हिंदी फिल्मों से बॉलीवुड में खास जगह बनाने वाले अभिनेता धनुष की आगामी तमिल फिल्म ‘वीआईपी 2’ इस दीवाली रिलीज होगी। यह इस साल उनकी चौथी फिल्म है।
‘वीआईपी 2’ से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “अगर सब तय योजना के मुताबिक हुआ तो ‘वीआईपी 2’ दीवाली के दौरान रिलीज होगी। सितारों की मौजूदगी वाली और बहुत सी फिल्में रिलीज होनी हैं, इसलिए काफी कुछ इन फिल्मों की रिलीज पर निर्भर करता है, जो ‘वीआईपी 2’ से पहले रिलीज हो रही हैं।”
वेलराज निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में हैं।
धनुष इस वक्त प्रभु सोलोमन की आगामी तमिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह रेलवे रसोईकर्मी की भूमिका में हैं। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है।