भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर 7 मई रात करीब 1:30-2 बजे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एयरस्ट्राइक की. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर कई एयरपोर्ट्स बंद किए गए हैं और अगले नोटिस तक एयरपोर्ट बंद किए गए हैं. एयरलाइन स्पाइस जेट ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कि मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद हैं. Departures, arrivals, consequential flights प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा का प्लान तदनुसार अपडेट्स के मुताबिक करें. डिटेल spicejet.com पर चेक करें.
प्रभावित यात्री changes.spicejet.com या 24/7 ग्राहक सेवा हेल्पलाइन +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 के जरिए refund और alternate flight (उपलब्धता के अनुसार) का विकल्प चुन सकते हैं.