नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को नए शहरों में एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्यों की सिफारिश कर दी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2014 को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को पत्र लिखकर 264 नए शहरों में एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्यों पर सिफारिश मांगी थी।
मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इन नए शहरों में तीसरे चरण के नीतिगत निर्देशों के तहत एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी होनी है। तीसरे चरण की नीति के मुताबिक इन शहरों में सभी 831 एफएम चैनलों की नीलामी बढ़ते हुए क्रम में ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत होनी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नीलामी के लिए संबंधित श्रेणी में शहरों की सूची और चैनलों की संख्या मुहैया कराई है।
2011 के जनसंख्या आंकड़ों के मुताबिक, 264 नए शहरों में से 253 शहरों की जनसंख्या एक लाख से ज्यादा है। इन 253 शहरों में 798 एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी होनी है। बाकी 11 शहरों की आबादी एक लाख से कम है और वे जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में स्थित हैं। इन 11 शहरों में भी 33 एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी प्रस्तावित है।
ट्राई ने छह फरवरी, 2015 को नए शहरों में एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के लिए आरक्षित मूल्यों पर एक परामर्शपत्र जारी किया था। इसके लिए सभी पक्षों से 25 फरवरी, 2015 तक लिखित टिप्पणियां मंगाई गई थीं। इसके बाद ट्राई ने नई दिल्ली में नौ मार्च, 2015 को सभी पक्षों की बैठक बुलाई थी।
बयान के मुताबिक, परामर्श प्रक्रिया में सभी हिस्सेदारों की टिप्पणियों और विभिन्न मुद्दों के विश्लेषण के बाद ट्राई ने चैनलों का मूल्य तय करने के लिए आधार मूल्य तय किए।
बयान में कहा गया है कि हरेक शहर में नीलाम होने वाले रेडियो चैनलों का आरक्षित मूल्य कुल मूल्य का 80 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक लाख से कम की आबादी वाले जिन 11 शहरों में एफएम चैनलों की नीलामी होनी है, वहां तीसरे चरण की नीति के तहत प्रति शहर प्रति चैनल के लिए आरक्षित मूल्य पांच लाख रुपये रखा गया है।