मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। नृत्य आधारित रियलिटी टीवी शो ‘नच बलिए’ के आने वाले सत्र में टेलीविजन अभिनेता हुसन कुवाजेरवाला और उनकी पत्नी टीना दारिया कथित तौर पर ‘चैलेंजर जोड़ी’ के रूप में वापसी कर रहे हैं।
एक सूत्र के मुताबिक, शो के दूसरे सत्र के विजेता रहे इस युगल ने हाल ही में शो के आने वाले सत्र के प्रोमो की शूटिंग की है।
चूंकि निर्माता शो को काफी रोमांचक बनाने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में टीना और हुसैन की जोड़ी शो में रोमांच जोड़ेगी।
इस बीच हुसैन एक अन्य रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-डर का ब्लॉकबस्टर रिटर्न्स’ में भी नजर आ रहे हैं।