मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोन्या टेलीविजन धारावाहिक ‘नजर’ में लहंगा पहने दिखाई देंगी। उनका यह लुक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन..!’ में माधुरी दीक्षित के लुक से प्रेरित है।
सोन्या ने कहा, “मुझे माधुरी दीक्षित बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि वह बहुत खूबसूरत है और मेरे लिए प्रेरणा रही हैं। मेरा हरा रंग लहंगा और आभूषण शाही लुक दे रहे थे। शो के लिए यह शो में मेरा बेस्ट लुक था।”
उन्होंने कहा, “निर्माताओं का इरादा यह नहीं था कि मैं हम आपके हैं कौन में माधुरी के लुक जैसे दिखूं लेकिन माधुरी दीक्षित जैसा लुक होने से रोचक और कुछ नहीं हो सकता।”