मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी को निजी या पेशवर जिंदगी में अपनी पसंद को लेकर कई पछतावे हैं।
अभिनेत्री वर्तमान में न्यूयॉर्क में हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “जीवन में कई विकल्पों पर पछतावा है।”
इस पर ‘हाउसफुल 3’ में उनके सह-कलाकार अभिषेक बच्चन ने कहा, “नरगिस फाखरी आप किटकैट खाने का अफसोस कभी नहीं कर सकती।”
बड़े पर्दे पर नरगिस रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘बैंजो’ में दिखाई देंगी।