कोलकाता, 9 मई (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब को हरा शनिवार को आईपीएल-8 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन को भले अब करिश्माई गेंदबाज न माना जाए पर वह हमेशा एक उम्दा गेंदबाज रहेंगे।
अपने घरेलू मैदान ईडन गरडस पर शनिवार को हुए आईपीएल-8 के लीग मुकाबले में नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन को एक विकेट से हरा दिया।
इस मैच में नरेन ने 19 रन देकर किंग्स इलेवन के चार अहम बल्लेबाजों मनन वोहरा, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल और रिद्धिमान साहा को चलता किया।
मैच के बाद गंभीर ने कहा, “मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि वह हमारी गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा हैं। लोगों के जो मन में आए वे कह सकते हैं कि नरेन अब रहस्यमयी गेंदबाज नहीं रहे या उनकी गेंद में अब उतनी विविधता नहीं रही।”
गंभीर ने आगे कहा, “लेकिन नरेन सिर्फ करिश्माई गेंदबाज ही नहीं हैं, बल्कि वह उच्च गुणवत्ता वाले उम्दा गेंदबाज हैं। उनके रहस्यमयी गेंदों को भले अब बल्लेबाज भांप लेते हों, लेकिन वह किसी भी परिस्थिति में हमेशा एक उम्दा गेंदबाज रहेंगे।”