पूर्वात्तर रेलवे के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि मैहर में लगने वाले नवरात्रि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने मैहर स्टेशन पर 8 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों का 10 से 24 अक्टूबर तक 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है।
इस फैसले के तहत 11055-11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059-11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669-12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 22131-22132 पुणे-मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस, 18205-18206 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग, 18201-18202 दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 11037-11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस तथा 12791-12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 10 से 24 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी।