इस्लामाबाद, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के दावे के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को संघीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आंतरिक व रक्षा मंत्रालयों के अधिकारी प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा से अवगत कराएंगे।
पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि की है कि जम्मू एवं कश्मीर मामले को लेकर दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को भारतीय सेना की गोलीबारी में दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।