पणजी, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। गोवा में बिना किसी दस्तावेज के रह रहे एक नाइजीरियाई नागरिक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पास न तो पासपोर्ट है और न ही वीजा है।
पुलिस अधिकारी जिवबा दलवी ने कहा कि 29 वर्षीय एनक्वाचुकु को राजधानी पणजी से 20 किलोमीटर दूर बागा गांव के बीच से गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने कहा, “हमने इस मामले में नाइजीरियाई दूतावास से संपर्क किया है और आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।”