अबुजा, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। नाइजीरिया सेना ने अशांत क्षेत्र माइदुगुरी के ब्रिगेडियर जनरल विक्टर इजुवगू की 7वीं बेंच के कार्यवाहक जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के काफिले पर घात लगाकर हमला करने की पुष्टि की।
सेना के प्रवक्ता कर्नल सनी उस्मान ने बयान जारी कर कहा कि बामा में सुबह 8.30 बजे घात लगाकर हमला किया गया। उस दौरान सेना प्रमुख क्षेत्र में सैन्य टुकड़ियों के अड्डे की ओर जा रहे थे।
उस्मान ने कहा कि इस हमले में एक जवान घायल हो गया और दो अन्य घायल हो गए। सेना ने जवाबी कार्रवाई में बोको हराम के कुछ आतंकवादियों को मार गिराया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के कब्जे से टोयोटा हिलक्स वाहन और कुछ हथियार बरामद किए गए हैं।