नाइजीरियाई सेना के 7 डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ब्रिगेडियर विक्टर इजुग्वू के मुताबिक, सेना ने इन लोगों को विभिन्न आतंकवादी रोधी अभियानों के तहत हिरासत में लिया था।
इजुग्वू ने कहा कि इन लोगों में 114 पुरूष, 107 महिलाएं और 127 बच्चे हैं।
उन्होंने माइदुगरी में एक कार्यक्रम में इन संदिग्धों को स्टेट गवर्नर काशिम शेत्तिमा को सौंप दिया। इजुग्वू ने संवाददाताओं को बताया कि इस बात की पुष्टि कर लेने के बाद की इनका आतंकवादी संगठन बोको हराम से कोई संबंध नहीं है इन्हें सौंपा गया है।