नागपुर, 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारत में क्रिकेट के जुनून को देखते हुए यूनीसेफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ साझेदारी कर नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार को स्वच्छता क्लीनिकों का उद्घाटन किया।
देश भर में शौचालयों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए इस खास पहल के तहत आईसीसी टी-20 विश्व कप के मेजबान शहरों में विश्व कप के दौरान स्वच्छता क्लीनिक लगाए जाएंगे।
इस मौके पर पुरुष और महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफियों का प्रदर्शन भी किया गया।
इस मौके पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी मौजूद थे। जिन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की।
विदर्भ से ताल्लुक रखने वाले उमेश ने कहा, “बच्चों को इस मुहिम से जुड़ा देखकर मैं खुश हूं। क्रिकेट खिलाड़ियों का इस मुहिम से जुड़ना अच्छी बात है।”
धर्मशाला, मोहाली, दिल्ली, कोलकाता और नागपुर के बाद मुहिम 11 मार्च को चेन्नई और तीन मार्च को बेंगलुरू और छह मार्च को मुंबई जाएगी।