मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और एक्शन निर्देशक श्याम कौशल ने कौशल के बेटे सन्नी की फिल्म लॉन्च के मौके पर अपने स्नेहपूर्ण संबंधों के अनुभव साझा किए।
नाना, कौशल के बेटे सन्नी के लॉन्च के मौके पर मौजूद थे। फिल्म ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स’ से उन्होंने अभिनय की शुरुआत की है।
कौशल ने कहा, “नाना जी मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं। कई ऐसे रिश्ते होते हैं, जो खून के रिश्ते नहीं होते और हमारा रिश्ता ऐसा ही है। उन्होंने मुझे ‘प्रहार’ में पहला मौका दिया था और एक पिता के तौर पर इससे बड़ा कोई मौका नहीं हो सकता कि वह मेरे बेटे को आशीर्वाद देने के लिए यहां मौजूद हैं।”
उन्होंने कहा, “वह केवल पेशेवर रूप में ही नहीं, बल्कि निजी तौर पर भी हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। जब मैं अस्पताल में मौत से लड़ रहा था, तब भी वह मेरे होश में आने तक ऑपरेशन थियेटर में रहे।”
नाना ने मजाकिया लहजे में कहा, “जब उनकी हालत काफी नाजुक थी तो उन्होंने कहा था कि ‘अगर मुझे कुछ हो जाए तो हमारा फ्लैट बेचकर मेरे परिवार को छोटे फ्लैट में स्थानांतरित कर देना।’ इस पर मैंने कहा था, ‘पहले मर जाओ, उसके बाद ही मैं कुछ कर पाऊंगा।”‘
नाना ने कहा, “मैंने इन बच्चों को अपनी गोद में खेलाया है। यह देखकर अच्छा लगता है कि हमारे बच्चे इतने बड़े हो गए हैं। वे पैसों से बड़ी संपत्ति हैं।”
‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स’ दो सितंबर को रिलीज होगी।