न्यूयॉर्क, 5 मई (आईएएनएस)। अंतरिक्ष की उड़ान भर रहे नासा के बैलून में लगे एक अति संवेदनशील माइक्रोफोन ने इंफ्रासोनिक ध्वनियों को रिकॉर्ड किया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह एलियन की आवाज है।
इस विचित्र ध्वनि के स्रोत का हालांकि अभी तक सही-सही पता नहीं चल पाया है।
कुछ लोगों का कहना है कि यह आवाज बैलून के केबल से आ रही है।
लाइव साइंस की एक रपट के मुताबिक, नासा की योजना है कि वह ऐसी और विचित्र ध्वनियों को रिकॉर्ड करने के लिए इस साल के अंत में एक बैलून अंतरिक्ष में भेजेगा।
ये ध्वनियां चैपेल हिल के युनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के छात्र डेनियल बोमैन ने रिकॉर्ड की हैं।
अखबार ने बोमैन के हवाले से कहा, “समताप-मंडल में बीते 50 सालों में ध्वनियों की रिकॉर्डिग नहीं हुई है।”
उन्होंने कहा, “यदि हम वहां कोई उपकरण भेज सकें, तो हम ऐसी चीजें पाएंगे, जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा होगा।”
हाई-एल्टीट्यूड स्टूडेंट प्लेटफॉर्म अध्ययन के हिस्से के रूप में बोमैन ने अगस्त में न्यू मैक्सिको व एरिजोना के आकाश में एक हीलियम बैलून के साथ इंफ्रारेड माइक्रोफोन को छोड़ा था।
बैलून पृथ्वी की सतह के 725 किलोमीटर के दायरे में और 37,500 मीटर की ऊंचाई तक उड़ा।