क्यूबा के बैंकिंग उद्योग ने इस सप्ताह घोषणा की कि उसकी नई सेवाएं अब इंटरनेट के माध्यम से स्वरोजगार करने वालों और निजी उद्यमियों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी। यह विकल्प अब तक सिर्फ वैधानिक संस्थानों के लिए ही उपलब्ध था।
सरकारी समाचार पत्र ग्रैनमा के मुताबिक इस सुविधा को पीपुल्स सेविंग बैंक (बीपीए) बढ़ावा दे रहा है, ताकि निजी क्षेत्र के अधिकाधिक करीब पहुंच सकें।
समाचार पत्र के मुताबिक इंटरनेट पर बैंकिंग सेवा करीब दो महीने पहले निजी क्षेत्र के लिए उपलब्ध की गई है, जो अन्य देशों में सामान्य है।
बीपीए की बिजनेस बैंकिंग सेवा के निदेशक ग्रेचर ला नुएज ने कहा, “नई सुविधा के तहत पैसे हस्तांतरित किए जा सकते हैं खाते की वर्तमान स्थिति जांच की जा सकती है और गत 10 लेन-देन के ब्यौरे लिए जा सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “अब वे अपने खाते का संचालन वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि ऋण को बढ़ावा देने के अलावा आकर्षक सेवा देकर बैंकों को निजी क्षेत्र के निकट लाया जा सकता है, जो अभी निजी क्षेत्र से दूर है।
आर्थिक सुधार की प्रक्रिया के तहत चार दशक के बाद इस द्विपीय देश में बैंक ऋण सुविधा फिर से शुरू की गई है। हालांकि निजी क्षेत्र के बीच बैंक ऋण की स्वीकृति अभी भी अधिक नहीं बन पाई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में स्वरोजगार करने वाले करीब पांच लाख लोगों में से सिर्फ 5 फीसदी ने ही सरकारी बैंकों से ऋण के लिए आवेदन किया है।
कार्य और सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय की हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “अक्टूबर 201 में निजी क्षेत्र को खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद से मई 2015 तक 5,04,613 लोगों ने स्वरोजगार का विकल्प अपनाया है। इससे इस विकल्प को मिल रही स्वीकृति का पता चलता है।”