Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » निफ्ट की छात्रा ‘द डेब्यू’ विजेता

निफ्ट की छात्रा ‘द डेब्यू’ विजेता

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की मेधा बंसल नौवीं ‘द डेब्यू’ प्रतियोगिता की विजेता घोषित की गई हैं।

द डेब्यू फैशन ब्रांड की एक अनूठी पहल है।

विल्स लाइफस्टाइल द्वारा प्रस्तुत द डेब्यू का उद्देश्य फैशन के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को द डेब्यू का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें 22 भारतीय फैशन विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक डिजाइन पेश किए। इसके निर्णायकमंडल ने मेधा को विजेता घोषित किया। निर्णायकमंडल में डिजाइनर जोड़ी पंकज एवं निधि और अन्य लोग शामिल थे।

मेधा को विजेता के रूप में ब्रिटेन जाने और वहां लंदन स्कूल ऑफ फैशन में कोर्स करने का मौका दिया गया है।

इस साल द डेब्यू मुकाबले के लिए 300 से ज्यादा ऑनलाइन पंजीकरण हुए। निफ्ट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन (पीएएफ), सिमबियोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईआईएफटी) और जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी सहित देश के विभिन्न फैशन स्कूलों से 100 से अधिक पोर्टफोलियो प्राप्त हुए थे।

निफ्ट की छात्रा ‘द डेब्यू’ विजेता Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की मेधा बंसल नौवीं 'द डेब्यू' प्रतियोगिता की विजेता घोषित की गई हैं।द डेब्यू नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की मेधा बंसल नौवीं 'द डेब्यू' प्रतियोगिता की विजेता घोषित की गई हैं।द डेब्यू Rating:
scroll to top