मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री गरिमा विक्रांत सिंह को आगामी टीवी शो ‘निमकी मुखिया’ में अभिनेता अभिषेक शर्मा की मां की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है।
गरिमा ने अपने बयान में कहा, “इस शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं। मैं इसमें एक ग्रे शेड वाला चरित्र निभाऊंगी। उम्मीद करती हूं कि दर्शक मुझे पसंद करेंगे और समर्थन देंगे।”
गरिमा इससे पहले ‘गुस्ताख दिल’, ‘छोटी बहू सीजन-2’, ‘फिर सुबह होगी’, और ‘इश्क का रंग सफेद’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।
‘निमकी मुखिया’ का प्रसारण स्टार भारत चैनल पर होगा।