जम्मू, 8 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले के मेंधर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार करने का प्रयास कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने जम्मू में आईएएनएस को बताया, “एक घुसपैठिए को आज (शुक्रवार) पुंछ के मेंधर सेक्टर की सुने गली में एलओसी पर मार गिराया गया है।”
अधिकारी के नेतृत्व में सेना के एक गश्ती दल ने शुक्रवार सुबह 8.50 बजे एलओसी पर गोलाबारी की।
फौजी दस्तों ने घुसपैठिए को सफलतापूर्वक मार गिराए जाने की पुष्टि की।
घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, दो हथगोले और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।