चेन्नई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री मनाली राठौड़ आगामी तेलुगू फिल्म ‘फैशन डिजाइनर, सन ऑफ लेडीज टेलर’ में दिग्गज फिल्मकार वाम्सी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। मनाली का मानना है कि यह फिल्म उनके करियर में महत्वपूर्ण साबित होगी।
‘फैशन डिजाइनर, सन ऑफ लेडीज टेलर’ वाम्सी की 1985 की तेलुगू फिल्म ‘लेडीज टेलर’ का सीक्वल है।
मनाली ने आईएएनएस से कहा, “अपने करियर की शुरुआत में ही वाम्सी सर जैसे दिग्गज के साथ काम करना बड़ी बात है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं और इसे अपने करियर के लिए एक बड़ा ब्रेक मानती हूं।”
उन्होंने कहा, “यह एक प्यारी भूमिका है। इसमें मैं पारंपरिक किरदार में नजर आऊंगी और मैं खुद को इस रूप में देखने के लिए बेसब्र हूं।”
फिल्म में अनीशा अम्ब्रोज और मानस हिमवर्षा भी हैं।