Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘निर्भया’ पर वृत्तचित्र प्रसारित करेगा वायकॉम 18

‘निर्भया’ पर वृत्तचित्र प्रसारित करेगा वायकॉम 18

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मनोरंजन नेटवर्क वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ‘निर्भया’ के साथ 16 दिसम्बर, 2012 को हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद की परिस्थितियों पर आधारित वृत्तचित्र ‘डॉटर ऑफ मदर इंडिया’ का प्रसारण करेगा।

इस वृत्तचित्र को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इसे 27 दिसम्बर को प्रसारित किया जाना है।

दक्षिणी दिल्ली में 16 दिसम्बर, 2012 को चलती बस में छह लोगों ने बर्बर रूप से 23 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था। पीड़िता की 29 दिसम्बर, 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई।

इस दुर्घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया और लोगों ने इस तरह के अपराधों के खिलाफ जमकर आवाज उठाई। यह राष्ट्र की वह आवाज थी, जिसे निर्देशक विभा बक्शी ने अपने 45 मिनट के वृतचित्र में दर्शाया है।

वायकॉम 18 के ग्रुप सीईओ, सुधांशु वत्स ने कहा, “टेलीविजन देशभर के लोगों तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और इसलिए इस वृत्तचित्र को टीवी पर दिखाने का विचार आया।”

वत्स ने आईएएनएस को बताया, “अगर आप ‘डॉटर ऑफ मदर इंडिया’ देखें, तो आपको पता चलेगा कि यह निर्भया पर विचारों को उजागर करता है। एक मीडिया कंपनी होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस संदेश को जनता तक पहुंचाएं।”

वत्स ने कहा कि वायकॉम 18 इससे पहले भी महिलाओं और महिला सशक्तिकरण पर आधारित मुद्दों पर बनी फिल्मों को दर्शाता रहा है।

वृत्तचित्र की निर्देशक बक्शी ने कहा, “किसी वृत्तचित्र को लेना और उसे टेलीविजन पर दिखाने का फैसला करना काफी बड़ा कदम है।”

‘निर्भया’ पर वृत्तचित्र प्रसारित करेगा वायकॉम 18 Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मनोरंजन नेटवर्क वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड 'निर्भया' के साथ 16 दिसम्बर, 2012 को हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के ब नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय मनोरंजन नेटवर्क वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड 'निर्भया' के साथ 16 दिसम्बर, 2012 को हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के ब Rating:
scroll to top