नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सोनू सूद ने बताया कि फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ के निर्माता के रूप में उन्हें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
सोनू सूद आईएएनएस के मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा, “कलाकार और निर्माता के रूप में यात्रा अच्छी रही। लगता था कि फिल्म निर्माण कठिन काम है, लेकिन बहुत मजा आया। भले ही मैंने बहुत सी नई चुनौतीयों का सामना किया, लेकिन बहुत कुछ सीखा।”
अभिनेता अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। यह शुक्रवार को रिलीज होगी।
उन्होंने कहा,”फिल्म काफी अच्छी लग रही है और इसका म्यूजिक भी बहुत अच्छा है और लोकप्रिय हुआ है। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह हमने फिल्म की शूटिंग का आनंद लिया, लोग भी इसे देखकर इसका आनंद लेंगे।”
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बताया कि ‘तूतक तूतक तूतिया’ का लोकप्रिय शीर्षक गीत पंजाबी गायक मलकीत सिंह द्वारा गाए गए गाने पर आधारित है। इसकी शूटिंग महज एक दिन में की गई।
इस गीत की शूटिंग के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर प्रभुदेवा ने कहा, “यह बहुत मजेदार था।”