नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआईएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा पिस्टल वर्ग में ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस’ खिताब से नवाजे गए भारतीय निशानेबाज जीतू राय की जमकर सराहना की।
जीतू राय ने रविवार को इटली के टी. एस. एन निशानेबाजी रेंज में हुए 10 मीटर एअर पिस्टल चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में सर्बिया के डामिर मिकेस को मात देते हुए खिताब जीता था।
जीतू को खिताब के साथ 5,587 डॉलर का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
रणिंदर सिंह ने कहा, “जीतू राय पिस्टल निशानेबाजी की दुनिया में सिरमौर हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत ने उनकी इस प्रतिष्ठा को और बढ़ा दिया है। एनआरएआई की तरफ से हम उन्हें हालिया सफलता पर बधाई देते हैं और दुआ करते हैं कि वह इसी तरह देश का मान बढ़ाते रहें।”
राइफल एवं पिस्टल विश्व कप के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। विश्व कप स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने वाले सभी निशानेबाजों को चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रवेश दिया गया था।
चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले इलिमिनेशन प्रणाली के आधार पर हुए, जिसके अनुसार चार-चार शॉट लगाने के बाद सबसे कम स्कोर करने वाले निशानेबाज को स्पर्धा से हटना पड़ता। इसके बाद हर शॉट के बाद एक निशानेबाज को बाहर जाना पड़ता और ऐसा तब तक होता जब तक सिर्फ दो निशानेबाज न बच जाएं।
यहां से दोनों अंतिम निशानेबाजों का स्कोर नए सिरे से शुरू होता और तीन-तीन शॉट के बाद विजेता की घोषणा की गई।