चांगवोन (दक्षिण कोरिया), 13 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व की पूर्व शीर्ष निशानेबाज हिना सिद्धू सोमवार को बेहद करीबी अंतर से आईएसएसफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
क्वालीफाइंग दौर में हिना ने उपलब्ध कुल 400 अंकों में से 385 अंक अर्जित किए। पांच अन्य निशानेबाजों ने भी इतने ही अंक हासिल किए। हिना तकनीकी आधार पर आगे नहीं बढ़ सकीं।
श्वेता चौधरी ने 378 अंक के साथ 34वां जबकि अनु राज सिंह (375 अंक) ने 55वां स्थान हासिल किया।
दूसरी ओर, महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजिसंस स्पर्धा में भी भारत को निराशा हाथ लगी और लज्जा गोस्वामी, एलिजाबेथ सुसान कोशी तथा अंजली भागवत फाइनल में क्वालीफाइ नहीं कर सकीं।
लज्जा ने 578 अंक के साथ 16वां, एलिजाबेथ ने 576 अंक के साथ 20वां स्थान हासिल किया। अंजली केवल 566 अंक अर्जित कर सकीं और 57वां स्थान प्राप्त किया।
पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार और गुरप्रीत सिंह क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 278 अंक हासिल करने में कामयाब रहे। दूसरा चरण मंगलवार को होगा जहां दोनों भारतीय निशानेबाद फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे।