मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। वर्ष 1992 की फिल्म ‘एक लड़का एक लड़की’ में अभिनेत्री नीलम कोठारी की भूमिका ने टेलीविजन धारावाहिक ‘वारिस’ में अंबा की भूमिका निभा रहीं आरती सिंह को प्रेरित किया।
‘वारिस’ में अंबा की यादाश्त खो जाती है। आरती का कहना है कि इस अभिनय को निभाने के लिए उन्होंने नीलम कोठारी से प्रेरणा ली।
जब आरती ने अपने नए किरदार के बारे में सुना तो उन्होंने तुरंत इसे नीलम की भूमिका से जोड़ा। आरती ने नीलम से बात की और अपने आगामी सीक्वेंस के बारे में बताया।
आरती ने कहा, “मैं 18 वर्षीय लड़की की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं। इसमें मैं पूरी तरह अलग दिखूंगी।”
उन्होंने कहा, “नीलम और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं और फिल्म ‘एक लड़का एक लड़की’ में उनकी भूमिका ने मुझे प्रेरित किया, क्योंकि इससे पहले मैंने इस तरह की भूमिका कभी नहीं निभाई। मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।”