काठमांडू, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ब्रिक्स-बिम्सटेक बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को गोवा रवाना हो गए। यह सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को हो रहा है।
इस वर्ष चार अगस्त को प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह प्रचंड की दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर सितंबर में नई दिल्ली गए थे।
पांचों ब्रिक्स देशों – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की सरकारों के प्रमुख आठवें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए गोवा में एकत्र हो रहे हैं। इस समय भारत इस गुट का अध्यक्ष है।
भारत ब्रिक्स-बिम्सटेक बैठक के लिए म्यांमार, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के नेताओं की मेजबानी भी करेगा।